रैगिंग से तंग आकर छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने दर्ज कराया मामला

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 10:32 AM (IST)

नोएडाः कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वरिष्ठ छात्र नए छात्रों से अपनी बड़ाई प्रकट करने के लिए बहुत ही अपमानजनक रूप से पेश आते हैं, अभद्र हरकतें और अभद्र तरीकों का प्रदर्शन करने पर जोर देते हैं। यह कई बार घिनौना रूप धारण करता है जब नए छात्र मानसिक या शारीरिक यातना झेलने लगते हैं। इसी की बानगी नोएडा में देखने को मिली है।

जानकारी के अनुसार मामला गलगोटिया कॉलेज का है। जहां एक छात्र ने कथित तौर पर रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। मृतक बीटेक फर्स्ट इयर का छात्र था। छात्र के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने कॉलेज में सीनियर छात्रों की रैगिंग के चलते आत्महत्या की है।

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, अगर संस्थान का कोई भी छात्र आरोपी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।