सुल्तानपुर: 4 नये कोरोना मरीज आए सामने, 7 वर्ष का मासूम भी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:53 PM (IST)

सुल्तानपुर: जिले में मंगलवार को 4 नये कोरोना मरीज सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित लोगों में 7 वर्ष का मासूम भी शामिल है। सभी 4 नए मरीजों को लेकर अब जिले में कोरोना वाइरस से कुल 171 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सीबीएन त्रिपाठी ने की है। बता दें कि बीते दिनों 164 कोरोना पॉजिटिव केसों में 100 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में एक की मृत्यु हो गई है।

त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अनलॉक डाउन प्रथम का पालन कराया जा रहा है। करोना वायरस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा कोई भी हॉटस्पॉट के रूप में कोई क्षेत्र नहीं है। अब तक लॉकडाउन/ अनलॉक डाउन का पालन न करने वाले 681 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 199 वाहन सील किए गए हैं वही इसके अनुपालन न करने वाले 2270 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अंतर्गत अब तक कुल 418 एफआईआर तथा अब तक 1088 गिरफ्तार किए गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले भर में 1853 लोग मेडिकल क्वारंटाइन रखे गए थे जिसमें 1792 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 61 लोग बचे हैं।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में 117719 तथा शहरी क्षेत्र में 1645 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें 17990 एवं 409 लोग निगरानी में है। जिले में 49 आश्रय स्थल बनाए गए हैं जिसमें अभी तक 2736 लोगों को रखा गया, इनमें 2643 लोगों की क्वारंटाइन समय पूर्ण होने पर मुक्त कर दिया गया तथा 93 लोग अभी भी आश्रय स्थल में क्वारंटाइन है। एक मई के बाद विभिन्न राज्यों और जिलों से आए 65975 प्रवासियों व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन किया गया। इन पर भी निरंतर निगरानी बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static