नाम बदलने का दौर जारी, अब बदल सकता है सुलतानपुर का नाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 02:21 PM (IST)

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश इस समय नाम बदलने को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है। इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद अब सुलतानपुर का नाम बदलने की मांग मुखर हो रही है। दरअसल, बीजेपी नेता की मांग है कि सुलतानपुर जिले का नाम भगवान राम के बेटे कुश के नाम पर 'कुशपुर' या 'कुशभावनपुर' रखा जाए।

बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि मैंने नाम बदलने का प्रस्ताव पहले ही दिया हुआ है। मैंने सुझाव दिया है कि सुलतानपुर का नाम इसके असली नाम पर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर साल 26 अगस्त को यहां कुशभावनपुर दिवस का आयोजन किया जाता है। आजादी के बाद से इस दिन एक रैली निकाली जाती है। नगर पालिका ने नाम बदलने का प्रस्ताव पारित भी कर दिया है। अब प्रस्ताव को नगर पंचायत विभाग को भेजा गया है। 

बता दें कि, जिस समय मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया था तब से ही सुलतानपुर का नाम बदलने की सुगबुगाहट शुरु हो गई थी।  


 

Deepika Rajput