सुलतानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची मेनका गांधी

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 01:20 PM (IST)

सुलतानपुर: तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से हुये बर्बरता की आग अब पूरे देश मे फैल गयी है। आज जहां देश के हर कोने में महिलाओं व सामाजिक संस्थाओं ने इस निर्मम कांड व जघन्य हत्या के विरोध में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इस घटना को अंजाम देने वालों को फाँसी की सजा देने की बात कही। मेनका ने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालो को जीने का कोई हक नहीं है।

जानकारी मुताबिक सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी रविवार यानि आज से अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में हैं। यहां मेनका मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची थी। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर मेनका ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। साथ ही उन्होंने तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक से हुये बर्बरता वाली घटना को संसद में उठाने की बात भी कही। 

Ajay kumar