सुलतानपुरः जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की अध्यक्षता करेंगी सांसद मेनका गांधी
punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 05:56 PM (IST)

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दस अगस्त को आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में बतौर अध्यक्ष भाग लेगी। सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने शनिवार को यह जानकारी दिया।
विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि मेनका गांधी 9अगस्त को सुलतानपुर पहुंचेगी। वे 10अगस्त को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा ) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को वह दिल्ली लौट जायेंगी।