सुलतानपुर: 15 वर्ष पहले आवंटित 32 हजार से अधिक वाहनों का पंजीयन निरस्त, 6 महीने का मिला समय

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 06:13 PM (IST)

सुलतानपुर: जनपद में 32385 वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।  जिले के सहायक संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी (प्रशासन) माला बाजपेई ने गुरूवार को यहां बताया कि यूपी 44, यूपी 44ए, यूपी 44बी, यूपी 44सी, यूपी 44डी, यूपी 44ई, यूपी 44एफ, यूपी 44एच, यूपी 44जे, यूएसवाई, यूआरई, यायूजीके, यूवीएफ सीरीज के नंबर 15 वर्ष पहले आवंटित किये गए थे। जिनके पंद्रह वर्ष पूरे हो गए हैं। इनके स्वामियों को इस वर्ष नवीनीकरण करा लिया जाना था लेकिन ऐसे 32385 वाहन स्वामियों ने नवीनीकरण नहीं कराया। इन सभी का पंजीयन चिन्हित करने निरस्त कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि अभी भी उनके पास 6 महीने का समय हैं। जनवरी 2021 तक पंजीयन न कराये जाने पर उनकी गाड़ियों का पंजीयन चिन्ह निरस्त कर विभागीय अभिलेखों से डिलीट कर दिया जायेगा। जो दोबारा संभव नहीं हो सकेगा। यानी ऐसी गाड़ियां कबाड़ हो जायेंगी। वह सड़क पर चलने के लिए वैद्य नहीं होगी।

Umakant yadav