गोरखपुर पहुंचा आदेश, सुनील सिंह लखनऊ और चंदन विश्वकर्मा भेजे जाएंगे कानपुर जेल

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 01:26 PM (IST)

लखनऊ/कानपुरः हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह और पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के भाई चंदन विश्वकर्मा को थाने में हंगामा करने के मामले में दूसरी जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। आदेश गोरखपुर जेल पहुंच गया है। जल्द ही सुनील को लखनऊ और चंदन को कानपुर जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि, 31 जुलाई को योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी और सुनील सिंह द्वारा बनाए गए हिंदू युवा वाहिनी भारत के बीच फेसबुक पर टिप्पणी काे लेकर विवाद हाे गया था। मामला इस कदर गर्माया कि राजघाट थाने पंहुचा गया। देखते ही देखते मामला हंगामे में तब्दील हो गया और पत्थरबाजी के बाद लाठीचार्ज की नौबत आ गई। जिसके बाद वहां पर तत्काल दर्जनों की संख्या में हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह और चंदन सिंह सहित दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात हो कि बीजेपी पार्षद सौरभ विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा आैर शेखर विश्वकर्मा तीनों भाई हैं। यह तीनों कभी योगी आदित्यनाथ के साथ कदम से कदम मिलाकर चला करते थे। 

Deepika Rajput