काशी महाश्मशान पर फिर दिखीं 'अलौकिक शक्तियां', BHU के प्रोफेसर ने ट्वीट कर किया दावा

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 11:42 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी को मोक्ष की नगरी भी कहा जाता है। इसी कारण प्राचीन श्मशान मणिकर्णिका पर पूरे विश्व में अकेले हर समय चिता जलती रहती है। इसी महाश्मशान के ऊपर आसमान में एक बार फिर अलौकिक शक्तियों के दर्शन भी हुए हैं। बीएचयू के प्रोफ़ेसर डॉ वीएन मिश्रा ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर कर कर यह दावा किया है। ये दोनों तस्वीरें अलग-अलग साल की हैं और उनके द्वारा ही कैमरे में कैद की गई हैं।

PunjabKesari

बता दें कि बुधवार को दो फोटो ट्वीट करते हुए आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर वीएन मिश्रा ने लिखा, ‘जब भी मैंने, @ghatwalk पर, मणिकर्णिका महातीर्थ के फ़ोटो लिए, तो कुछ ना कुछ अलग ही दिखा। ईश्वर ही जाने, अपनी माया। पहली फ़ोटो, पिछले वर्ष की है और दूसरी कल की।'

प्रोफेसर के अनुसार, एक तस्वीर साल 2020 की है और एक मंगलवार रात की है। इन दोनों फोटो में घाट के ऊपर अलौकिक आकृतियां दिख रही हैं। सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन इन शक्तियों का दृश्य देखने लायक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static