अतीक के बेटों की रिहाई पर समर्थकों ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़े; 'शेर इज बैक' के लगाए नारे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 12:06 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों बेटे रिहा हो गए है। उनकी रिहाई के बाद जिले के इटवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया है। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर सड़कों पर पटाखे फोड़े और आतिशबाजी चलाई। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामला; विवादित परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग पर आज आएगा फैसला

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम और आबान बाल सुधार गृह राजरूपपुर से सोमवार को रिहा हुए थे। रिहा होने के बाद वह जिले के हटवा इलाके में पहुंचे। उनके रिहा होने की खुशी उनके समर्थकों में दिखाई देने लगी। अजहम और अबान की रिहाई के बाद बुआ दोनों को कार से ले जा रही थी। हटवा इलाके में पहुंचते ही समर्थकों का काफ़िला कार के पीछे लग गया। इस काफिले में कई लोग घोड़े भी दौड़ाते हुए नजर आए। समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।



समर्थकों ने 'शेर इज बैक' के लगाए नारे
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे माफिया के बेटों की रिहाई पर लोगों ने नारेबाजी और, पटाखे फोड़े, दर्जनों युवक बाइक से अतीक के बेटों की कार के पीछे चल रहे थे। अजहम और अबान की कस्टडी परवीन अहमद को मिली है। परवीन अतीक की बहन है। जैसे ही बाल सुधार गृह से अजहम और अबान की गाड़ी हटवा इलाके पहुंची तो कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इस बीच किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो पर कोई लिख रहा है- 'शेर इज बैक' तो कोई सुल्तान फिल्म के गाने पर रील बना रहा है। कोई लिख रहा है 'शेर-ए-हिंद' वापस आ गया। दोनों के रिहा होने से समर्थक बहुत खुश है।

Content Editor

Pooja Gill