सुप्रीम काेर्ट का चुनाव आयाेग से सवाल, मायावती ने नाेटिस का जवाब नहीं दिया, आपने क्या किया?

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 12:41 PM (IST)

लखनऊः हाल ही में सहारनपुर के देवबंद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिमों से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी को एक तरफा वोट देने की अपील की थी। जिसपर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताते हुए धार्मिक आधार पर वोट मांगने के लिए उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। 

राज्य चुनाव आयोग ने मायावती से उनके बयान पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। जिसका उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। मायावती द्वारा चुनाव आयोग को जवाब नहीं देने पर अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर एक्शन लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि-धार्मिक आधार पर वोटिंग का बयान देने वाली मायावती ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। आपने क्या किया?

सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि हमारी शाक्तियां सीमित हैं, कल मामले की सुनवाई हाेगी जिसमें आयोग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

Ajay kumar