पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इंकार, याचिकाकर्ताओं को  कहा- आप HC में रखें अपनी बात

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 12:45 PM (IST)

लखनऊ: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का डेट आज जारी कर दिया है। इसी बीच जारी हुई रिजर्वेशन लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर आज सुनवाई हुई। चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट में अपनी बात रखने को कहा है।

बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण का आधार वर्ष 2015 को बनाए जाने के खिलाफ सुनवाई से SC ने मना करते हुए कहा कि आप हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में पार्टी नही थे, आप हाई कोर्ट जाइए।

गौरतलब है कि बीते 15 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के खिलाफ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल कर रखी है। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी पक्षकार बनाया गया है। लिहाजा भावी प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं की निगाह भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से साफ इंकार कर दिया है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi