नहीं रहे सुर सम्राट, आप बहुत याद आयेंगे पंडित जसराज: दिनेश शर्मा
punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 07:20 PM (IST)

यूपी डेस्कः भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक व मेवाती घराने के पंडित जसराज नहीं रहे। उनका निधन अमेरिका में हो गया है। बता दें कि वह 90 वर्ष के थे। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा आपकी मधुर आवाज़ लाखों श्रोताओं की जीवन रेखा थी ! आपका जाना संगीत की दुनिया में एक बड़ा शून्य बना गया ! सुर सम्राट नहीं रहे !! आप बहुत याद आयेंगे पंडित जसराज !! ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें !
बता दें कि जसराज जी का जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था। मेवाती घराने के पंडित जसराज खयाल गायकी के शीर्षस्थ गायक थे। उनकी बन्दिशें अत्यधिक लोकप्रिय हैं। अमेरिका के न्यू जर्सी में भी उनका घर है। वहां उनका संगीत का विद्यालय भी चलता है। जब वह 4 वर्ष के थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम के संरक्षण में हुआ।
प. जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है।