कासगंज कांड पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- योगीराज में पुलिस पर भारी पड़ रहे अपराधी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ: कासगंज कांड को लेकर विपक्ष के नेता योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी राज में अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी बेखौफ होकर पुलिस वालों पर हमला कर रहे है। सरकार केवल अखबारों में हेडलाइन मैनेज करने में लगी हुई है। उन्होंने बिकरू कांड का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस के हौसले पस्त है, अपराधियों के हौसले बुलंद है जिससे बेखौफ हो कर बदमाश पुलिस टीम पर हमला कर रहे है। 

बता दें कि कल शाम हल्का इंचार्ज अपने उपनिरीक्षक अशोक पाल अपने हमराह सिपाही देवेंद्र के साथ नियमित गश्त पर निकले थे। वहां से वे नगला धीमर गांव गए जहां पूर्व में भी जहरीली शराब बनाने के मामले सामने आये हैं। देर शाम शराम माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर लिया था। इस घटना में कांस्टेबल देवेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई जबकि उपनिरीक्षक आशोक पाल घायल हो गये । उनका उपचार अलीगढ़ मेडिकल में चल रहा है। शराब माफिया घायल उपनिरीक्षक की सरकारी रिवाल्वर भी छीनकर ले गये। घटना की सूचना पर माफियाओं को पकडऩे के लिए सिढ़पुरा औऱ अगल बगल के जिलों की पुलिस को मौके पर भेजा गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं।  घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश देते हुए हमले में मारे गये कांस्टेबल देवेंद्र कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static