अजब UP में फिर गजबः जीवित किसान को अर्थी पर लिटाकर निकाली शव यात्रा

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 03:57 PM (IST)

देवरियाः आज तक आपने कई विरोेध प्रदर्शन देखे होगें, लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया में किसानों का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां किसानों ने अपना विरोध जताने के लिए अर्थी को चुना। किसानों ने जीवित किसान को अर्थी के ऊपर लिटा कर पूरी क्षेत्र की परिक्रमा लगाई।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मामला जनपद का बैतालपुर का है। जहां वर्षों से बंद चीनी मिल को चालू कराने के लिए किसानों ने अर्थी के साथ विरोध जताया। प्रदर्शन में राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ अर्थी पर लेटकर किसानों की समस्याओं के बारे में सरकार को सन्देश दिया। इस दौरान ग्रामीण किसानों ने अर्थी को लेकर पुरे बैतालपुर क्षेत्र में परिक्रमा लगाई।

रोजगार पूरी तरह से हो चुका खत्म
इस दौरान अर्थी बाबा का कहना था कि बैतालपुर चीनी मिल को चालु करने के लिए धरने पर बैठा हूं. जनपद की सारी चीनी मिले बंद हो चुकी हैं। किसानों का रोजगार खेती है जो पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है।