VIDEO: राम मंदिर में सूर्य किरणों से रामलला का सूर्याभिषेक, रामनवमी पर अयोध्या में दिखा भव्य नजारा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 01:04 PM (IST)

आज रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का 'सूर्य तिलक' हुआ। दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर सूर्य अभिषेक प्रारंभ हुआ, जो करीब 5 मिनट तक चला। रामलला के मस्तक पर जब सूर्य की किरणें पड़ी तो पूरा दृश्य अलौकिक और दिव्य दिखा। करीब 5 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य का टीका बना रहा। दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका 'सूर्य तिलक' किया गया। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नए मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। इस प्रणाली का परीक्षण वैज्ञानिकों ने मंगलवार को किया था। इसे ''सूर्य तिलक परियोजना'' का नाम दिया गया था।

Content Editor

Anil Kapoor