प्रवासी सम्मेलन में बोलीं सुषमा स्वराज- सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 01:08 PM (IST)

वाराणसीः 15वें प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Diwas) सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देश के सबसे बड़े राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं।

सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। पहला प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी, 2003 को मनाया गया था। इस बीच इसका महत्व घटता चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस में नई ऊर्जा फूंकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के महत्व को समझा और उनसे सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास किया है। आज से पहले कोई भी प्रधानमंत्री रैलियां करके सीधे भारतीय समुदाय से बात नहीं करता था।

ज्ञात हो कि, इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और विदेश मंत्री ने तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static