लखनऊ में पकड़ा गया संदिग्ध कश्मीरी युवक, व्हाट्सअप में मिला आतंकी ग्रुप

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 11:04 AM (IST)

लखनऊः लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक कुपवाड़ा का रहने वाला है। फिलहाल एटीएस समेत पुलिस की कई जांच एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं होली के ठीक पहले एक संदिग्ध युवक का पकड़ा जाना किसी अनहोनी की ओर इशारा करता है।

पुलिस के मुताबिक संदिग्ध कश्मीरी युवक लखनऊ के नदवा कॉलेज का छात्र है और पिछले 5 साल से यहां रह रहा है। संदिग्ध युवक के 2 भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत हैं। पुलिस ने छात्र के मोबाइल को खंगालना शुरु किया। मोबाइल का सारा डाटा छात्र द्वारा डिलीट कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस का शक उस पर और गहरा गया।

पुलिस ने उसके फोन में व्हाट्सअप को दोबारा इंस्टाल कर उसकी गहन छानबीन की तो पता चला कि उक्त युवक के फोन में कई आतंकियों के नाम से ग्रुप बना हुआ है। जिसमें से एक ‘बुरहानी जिंदा है’ नाम से भी ग्रुप पाया गया। युवक की संदिग्धता को देखते हुए एसटीएफ के साथ-साथ पुलिस गहन पूछताछ में जुट गई है।