योगी के मंत्री की नाराजगी का वीडियो वायरल, बोले- '15 मिनट में सस्पेंड करो कर्मी अन्यथा तुम्हें करेंगे सस्पेंड'

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 11:22 AM (IST)

हरदोई(मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने अपने अफसरान की बेरुखी और आलू किसानों (Farmer) की बदहाली देखकर नाराजगी जताई। नाराज मंत्री का कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए वीडियो (Video) किसानों ने अपने मोबाइल (Mobile) में बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी के साथ वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में दिनेश प्रताप सिंह ने लखीपुर के डीएचओ (DHO) को फोन किया और कहा कि '15 मिनट में संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करो, अन्यथा तुम्हें सस्पेंड (Suspend) कर देंगे।'

'15 मिनट में कर्मचारी का Suspension लेटर मुझे भेजो, नहीं तो 16 वे मिनट में मैं तुम्हारा भेजता हूं'
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह हरदोई में किसानों से आलू खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज हो गए। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर के डीएचओ को फोन करके बोला कि, 'मैं हरदोई के सांडी में कोल्डस्टोर पर हूं। यहां कर्मचारी अश्विनी कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। आपका वह कर्मचारी गायब है। उसका सस्पेंशन लेटर 15 मिनट में मेरे फोन में व्हाट्सऐप पर आ जाएगा ना।कि मैं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेज दूं। 15 मिनिट में मैं यहां से ज्यादा से ज्यादा 15 किलोमीटर जा पाऊंगा। उससे पहले उसका सस्पेंशन लेटर आ जाए। नहीं तो 16 मिनट में मैं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेज दूंगा।'

मंत्री की नाराजगी का वीडियो किसानों ने बनाया और फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल
आपको बता दें कि मंत्री के फोन पर डीएचओ से कहा कि, ''तुम्हारा पर्यवेक्षण शिथिल है। तुम्हारा आदमी यहां ड्यूटी पर क्यों हाजिर नहीं है। उन्होंने डीएचओ को कर्मी पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। वहीं एक किसान ने शिकायत करते हुए कहा कि, 'आलू वही तो लाएंगे, जो खेत में हुआ है। कहते हैं पूरा भाड़ा जमा करो, या तो वापस ले जाओ। सीधी बात बताते नहीं हैं। किसान अपनी पैदैवार को लेकर यहां इधर-उधर भटक रहा है।'

Content Editor

Anil Kapoor