Mirzapur: खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करता था निलंबित इंस्पेक्टर, Police ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 08:10 PM (IST)

UP DESK: मिर्जापुर पुलिस ने मध्य प्रदेश की सीमा पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर साथी के साथ वसूली कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया... पकड़ा गया आरोपी सुधांशु रंजन द्विवेदी खनन विभाग का निलंबित इंस्पेक्टर है...जिसे वसूली के आरोप में जौनपुर में 2018 और एटा में 2021 में निलंबित किया गया गया था...उसके साथ पकड़े गए आशीष जायसवाल पर चार मुकदमे दर्ज हैं...

पुलिस ने दोनों के कब्जे से वसूली की धनराशि, कूटरचित परिचय पत्र सहित अन्य कागजात बरामद किया गया है... वहीं एसपी नक्सल ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में बताया कि ड्रमंडगंज थाना पुलिस को मुखबिर से मिली थी...सूचना पर पुलिस ने मध्यप्रदेश हनुमना बॉर्डर से फर्जी खनन अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है...आरोपी सुधांशु रंजन द्विवेदी के कब्जे से एक फर्जी परिचय पत्र जिला खनन अधिकारी, विभाग कार्यालय खनन, एटा और दो भिन्न-भिन्न पते का आधार कार्ड बरामद किया गया है...इनके कब्जे से वसूली के 2,440 रुपए बरामद किए गए...थाना ड्रमंडगंज में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static