सस्पेंड IPS हिमांशु की पत्नी ने पति पर लगाए ‘दहेज उत्पीड़न और अवैध संबंध’ जैसे संगीन आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 01:21 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले और हाल ही में निलंबित हुए आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार की स्टोरी में अब नया मोड़ आया है। यह मोड़ योगी सरकार की तरफ से नहीं बल्कि उनकी खुद की पत्नी प्रिया सिंह की तरफ से आया है। उनकी पत्नी पहली बार मीडिया के सामने आई और हिमांशु कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं

हिमांशू के थे दूसरी लड़की से अवैध संबंध
बता दें कि सस्पेंड हुए IPS ऑफिसर हिमांशू की पत्नी प्रिया सिंह ने आज कहा है कि उनके किसी दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध थे। जिसका उन्हें शादी के दूसरे दिन ही पता चल गया था। उनका यह भी कहना है कि हिमांशु अक्सर उनसे झूठ बोलकर उस लड़की के साथ घूमता था। इसका विरोध करने पर वह उनसे मारपीट पर उतारू हो जाता था। प्रिया सिंह की मानें तो हिमांशु की इन्हीं हरकतों की वजह से वह अपने माता-पिता के घर वापस आ गईं थीं।

दहेज के भी लगाए गंभीर आरोप
प्रिया ने कहा है कि हिमांशु ने केवल पैसों के उनसे शादी की थी। शादी के दौरान उनके पिता ने हिमांशु को दहेज में करोड़ों की जमीन व मोटी रकम दी थी। प्रिया ने हिमांशु के परिवार पर दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बाबत वे केस दर्ज करा चुकी हैं।

हाल ही में हुए सस्पेंड
गौरतलब है कि हिमांशु ने जाति विशेष के पुलिसकर्मियों के तबादले की बात कही थी। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के आते ही प्रशासन ने कई अहम पद पर फेरबदल किया था। इसे ही लेकर आईपीएस अफसर हिमांशु ने पुलिस के बड़े अधिकारियों पर जाति के आधार पर तबादले का गंभीर आरोप लगाया था। बाद में योगी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया और कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे।