महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालियों ने पैट्रोल डालकर शव को जलाया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 06:13 PM (IST)

बुलन्दशहर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पचौता में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालियों ने विवाहिता के परिजनों को बुलाया और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शव को शमशान घाट पर ले जाकर पैट्रोल डालकर जला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से महिला के शव को निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तरफ से ससुरालियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लालपुर गांव निवासी राजपाल यादव की तीस वर्षीय बेटी पूनम यादव की शादी आठ साल पहले पचौता निवासी पुष्पेंद्र के साथ हुई थी। पूनम के भाई सतवीर और अन्य परिजनों ने बताया कि उनके पास फोन आया कि पूनम अधिक बीमार है। इसके बाद सतवीर और उसके पिता राजपाल अन्य लोगों के साथ पूनम को देखने के लिए पचौता में पहुंचे। यहां जाने के बाद पता चला कि पूनम मौत हो चुकी है। आरोप है कि बेटी के ससुरालियों ने उनको एक कमरे में बंद कर दिया और शव को शमशान घाट पर लेकर चले गए। किसी तरह से कमरे से निकल कर परिजनों ने एस.एस.पी संतोश कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की कई गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड भी गांव पहुंची। दमकर कर्मियों ने आग बुझाकर शव को चिता से बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामिणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि पूनम की मौत बीमारी के चलते हुई है। वहीं गांव में चर्चा है कि उसने फंदा लगाया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पूनम ने संभवत: फंदा लगाया है। उसके पिता की तरफ से पति पुष्पेंद्र और अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ajay kumar