मीडिया के सामने आए स्वामी चिन्मयानंद, दिया ये बयान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 01:37 PM (IST)

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्यमानंद बुधवार को मीडिया के सामने आये। पीड़िता द्वारा लगाए गए शोषण के आरोप पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने मामला सुप्रीम कोर्ट में होने कारण इसपर ज़्यादा कुछ नहीं बोला। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे कॉलेज के कुछ लोग इस कॉलेज को बदनाम करना चाहते थे ताकि इसको विश्वविद्यालय बनाने से रोका जाये। 

चिन्मयानंद ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। जांच में कोई बाधा ना आये इसलिए मेरे लिये कुछ बोलना अभी सही नही है। उन्हें पूरा भरोसा है कि एसआईटी अपनी जांच में दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। उनके साथ न्याय होगा। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर में एसएस लॉ कॉलेज में एलएलएम की छात्रा द्वारा पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगाए आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर इलाहाबाद हाईकोर्ट को पूरी जांच की मॉनीटरिंग का आदेश दिया था। 
 

Ajay kumar