Ramcharitmanas पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे Swami Prasad Maurya, सपा प्रमुख Akhilesh Yadav हुए नाराज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 11:33 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। विवादित बयान देने के बाद अब चारों तरफ से घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को कहीं भी ठिकाना नहीं मिल रहा है। हिंदू संतों और राजनीतिक दलों के साथ अब मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी स्वामी प्रसाद (Swami Prasad Maurya) के बयान की निंदा करते हुए अपने शब्द वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा मौर्य से खुद उनकी पार्टी सपा (Samajwadi Party) ने भी किनारा कर लिया है। फिलहाल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले में चुप्पी साध ली है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अखिलेश स्वामी प्रसाद मौर्य से नाराज चल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बहाने भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरना शुरु कर दिया है और उनकी चुप्पी पर भी सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से रुख स्पष्ट करने की मांग की है।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर गाजियाबाद से दो फायर ब्रांड हिंदू नेताओं ने बोला तीखा हमला
पंच जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह बार-बार पार्टी बदलते रहते हैं। उनके मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य चाहते हैं कि वह चर्चा में रहे। अभी चुनाव हारे हैं। वह चाहते हैं कि उल्टी-सीधी बयानबाजी करके चर्चा में आएं। इसीलिए सनातन धर्म के सबसे माने जाने वाले ग्रंथों में से श्रीरामचरितमानस के बारे में अपशब्द बोले हैं।  उन्होंने कहा कि मैं मौर्य जी को बताना चाहता हूं  कि सनातन धर्म का कोई भी ग्रंथ उनकी मान्यता या उनके कहने का गुलाम नहीं है। सनातन धर्म सूर्य है उसकी तरफ थूकोगे तो वह तुम्हारी तरफ ही आकर गिरेगा।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में की शिकायत
बताया जा रहा है कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देकर भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। पूर्व मंत्री ने बयान देकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर एफआइआर दर्ज करने की मांग की। इतनी ही नहीं, एसीपी चौक को प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर की ओर से भी पूर्व मंत्री के खिलाफ तहरीर दी गई है।

Content Editor

Anil Kapoor