स्वामी प्रबोधानंद का विवादित बयान, कहा- ताजमहल में दिखाई देते हैं शिव मंदिर के चिन्ह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 02:32 PM (IST)

अमरोहाः यूपी के अमरोहा में शिरकत करने पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद ने ताजमहल पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ताज में हिंदू मंदिर के सारे चिन्ह दिखाई देते है। शोधकर्त्ताओं ने इसे तेजो महल नाम का शिव मंदिर माना है।

स्वामी प्रबोधानंद ने कहा कि मैंने भी ताजमहल देखा है और उसमें ओ३म् और त्रिशूल साफ-साफ दिखाई देता है। कमल के पुष्प भी दिखाई देते है। साथ ही बहुत सारे एेसे चिन्ह है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वहां कभी भगवान शिव का मंदिर रहा होगा। ये बात तो बिल्कुल झूठी है कि ताजमहल को शांहजहां ने बनवाया है।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दा बनाती है, उसको मुद्दा छोड़ना पड़ेगा। हिंदू रक्षा सेना इसीलिए मैदान में आई है कि अगर बीजेपी राम मंदिर अगर नहीं बनवाएगी तो उनको सत्ता से जाना पड़ेगा। बीजेपी को अब राम मंदिर बनवाना पड़ेगा।