स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया एम्पजिला एप का उद्घाटन, कहा-नौजवानों को रोजगार दिलाने में होगा कारगर साब

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:06 PM (IST)

लखनऊः नौकरी की तलाश में मदद करने वाला चैट आधारित मोबाइल एप एम्पजिला का उद्घाटन श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया। इस मोबाइल एप की खासियत ये होगी कि इसके तहत नियोक्ताओं और नौकरी की तलाश करने वालों के बीच कुछ सेंकेंड की बातचीत में ही उम्मीदवार तुरंत आसानी से साक्षात्कार दे सकेंगे।

इस एप का उद्घाटन करने पहुंचे श्रम मंत्री ने कहा कि एम्पजिला का एप बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में काम करने जा रहा है। जिसके लिए उसको व युवाओं को बधाई, यह रोजगार मुहैया कराने के लिए एक बेहतर एप होगा। 

इसके साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सेवा योजन विभाग पहले से ही बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सेवा योजन वेबसाइट डेवलप कर चुका है। जिसके जरिए पहले से ही तमाम बेरोजगारों को रोजगार मिल रहे हैं। उसी तरह एम्पजिला एप भी उसी क्षेत्र में काम करने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एप नौजवानों को रोजगार दिलाने में कारगर साबित हो। साथ ही साथ नौकरी दिलाने में पार्दशिता जरूर बरती जाए

Ruby