स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा – “आजम खान पर जुल्म लोकतंत्र पर धब्बा”

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:13 PM (IST)

लखनऊ: पूर्व सपा नेता और जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली, जिसके बाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आजम खान पर जो अत्याचार किए हैं, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा हैं।

PunjabKesari

मौर्य ने स्पष्ट किया कि आजम खान से उनकी यह भेंट राजनीतिक उद्देश्य से नहीं बल्कि औपचारिक और आदरभाव से हुई। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में कुछ भी संभव है, इसलिए “आगे क्या होगा, समय बताएगा।

बीजेपी ने आजम खान के परिवार को वर्षों तक प्रताड़ित किया
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते आजम खान और उनके परिवार को झूठे मामलों में फंसाया, यहां तक कि उन पर “मुर्गी और बकरी चोरी जैसे हास्यास्पद आरोप” लगाए गए। उन्होंने कहा, “ऐसा अत्याचार तो आपातकाल (Emergency) में भी किसी के साथ नहीं हुआ था।”

भाजपा हर मोर्चे पर फेल, जनता देगी जवाब
मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा सरकार किसानों, महिलाओं और दलितों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। उत्तर प्रदेश आज हत्या, दहेज हत्या, महिला उत्पीड़न और दलित अत्याचार जैसे अपराधों में देश में नंबर एक बन गया है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी।

 राजनीति में कुछ भी संभव
जब मौर्य से पूछा गया कि क्या आजम खान उनकी जनता पार्टी में शामिल होंगे या समाजवादी पार्टी में लौटेंगे, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा,“आज की मुलाकात औपचारिक थी, लेकिन राजनीति में कभी भी, कहीं भी, कुछ भी हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static