योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधायक निधि से दिए एक करोड़ रूपए

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 10:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कोरोना महामारी से अपनी विधान सभा क्षेत्र कुशीनगर में पडरौना के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि विधायक निधि से दी है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि से जिला अस्पताल, रविन्द्रनगर, पडरौना में कोविड-19 से प्रभावित लोगों के प्रभावी उपचार के लिए आक्सीजन प्लाट लगाने तथा अतिरिक्त वेन्टीलेटर एवं बेड की व्यवस्था कराने में खर्च किए जाएंगे।

मौर्य ने जिलाधिकारी कुशीनगर को इस सम्बन्ध में निर्देशित किए है कि जनहित में एवं लोगों की जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुये विधायक निधि को शीघ्र अवमुक्त करें तथा इस धनराशि का व्यय भी कोविड-19 से बचाव में लोगों के हित में ही किया जाय। इसके लिए स्वयं पर्यवेक्षण भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में आकर बहुत से लोग आक्सीजन एवं वेन्टीलेटर व बेड के आभाव में परेशान हो रहे है। लोगों को शीघ्र ही इसकी सुविधा प्रदान कर बहुत से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj