बागी विधायकों और अपने समर्थकों के साथ अखिलेश से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 01:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल चल रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। भाजपा छोड़ चुके स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य नेताओं ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसी कड़ी में आज स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव से मिलने के लिए अपने आवास से निकल चुके है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को पांच सालों में सिर्फ गुमराह किया है। 

वहीं, एक निजी चैनल से बातचीत करने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए भाजपा सरकार को सांप बताया और आरएसएस को नागनाथ बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह नेवला के रूप में भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे ।उन्होंने कहा कि भाजपा अब चुनाव की उसी स्थिति में आ जाएगी जो स्थिति साल 2107 की पहले की थी यानी भाजपा को 45 सीट तक सिमटा देंगे। बता दें कि अब तक 15 विधायकों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। जिनमें स्वामी प्रसाद मौर्य,रोशनलाल वर्मा, विनय शाक्य,अवतार सिंह भड़ाना,बृजेश प्रजापति,दारा सिंह चौहान आदि अन्य नेता भी शामिल है। 
 

Content Writer

Ramkesh