भारत बंद को लेकर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- सबको विरोध करने का अधिकार

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:04 PM (IST)

मऊः यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत बंद को लेकर बयान देते हुए कहा कि सबको विरोध करने का अधिकार है और हम इसका स्वागत करते हैं। साथ ही साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सहयोगी दल ओमप्रकाश राजभर की पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ओपी राजभर बयानबाजी कर अपनी पार्टी को जिंदा रखना चाहते हैं। 

मौर्य ने विपक्षियों के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन नापाक गठबंधन है और चुनाव के पहले ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जाति पाति व धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी सत्ता से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए उल्टा-सीधा बयान मीडिया में देकर अपनी पार्टी को जिंदा रखना चाहते हैं, जबकि उनको बयानबाजी से बचना चाहिए और गठबंधन का धर्म निभाना चाहिए।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने मऊ जनपद के भीटी मोहल्ले पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये सब बातें कहीं। 
 

Tamanna Bhardwaj