स्वामी प्रसाद के बयानों से न तो हिंदुत्व कमजोर होगा और न ही राम मंदिर निर्माण रुकेगा: केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2023 - 05:32 PM (IST)

आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके सनातन विरोधी बयानों से न तो हिंदू धर्म कमजोर होगा और न ही भव्य राम मंदिर का निर्माण रुकेगा। उन्होंने कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीना, ताकी मति पहले हर लीना...।

उन्होंने कहा कि लगता है कि उनकी बुद्घि का हरण कर लिया गया है। उनको ये समझ में नहीं आ रहा है क्या बोलना चाहिए क्या नहीं। ऐसे बयान देकर कोई सनातन को न कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है। न हिंदुत्व को कमजोर कर सकता है और न ही मिटा सकता है और न ही भव्य राम मंदिर के निर्माण को रोक सकता है।

ये भी पढ़ें... मांग भरी, मंगलसूत्र पहनाया...वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फ्रेंच कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

ये भी पढ़ें... गुरु ग्रंथ साहिब को सिर-माथे धारण करते हुए योगी की खास PHOTOS, आवास पर गुरुवाणी का किया आयोजन

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मेरे जैसे कार्यकर्ता, राम भक्त और कारसेवक के लिए गर्व की बात है। हम लोग अपने जीवनकाल में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। 22 जनवरी को भगवान रामलला 500 साल बाद अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में हैं और 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तक वहीं रहेंगे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj