महंत आशीष गिरी की मौत की हो CBI जांच: वासुदेवानंद

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 12:12 PM (IST)

प्रयागराजः ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के स्वामी वासुदेवानंद ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत आशीष गिरी की मौत की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। एक संत ने किन परिस्थितियों में जान गंवाई, इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है और न मौत का कारण पता लगाने की जमहत उठाई है।

उन्होंने कहा, कुछ लोगों के अनुसार आशीष गिरी मदिरा का सेवन करते थे। अस्वस्थ्य भी हुए थे और इलाज के बाद स्वस्थ भी हो गए थे। प्रचार यह किया गया कि उन्होंने आत्मग्लानि में जान दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी किडनी, लीवर और अन्य अंग पूरी तरह ठीक थे तब अफवाह क्यों फैलाई गई। स्वामी ने कहा कि कोई आकस्मिक घटना हो तो उसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने के कारण जांच नहीं हो रही है। इस मामले की CBI जांच होना आवश्यक है।

गौरतलब है कि दारागंज स्थित निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत आशीष गिरी ने पिछले 17 नवंबर की सुबह लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

Deepika Rajput