स्‍वतंत्र देव का हमला, कहा- UP में अराजकता फैलाकर हिंसा कराने की फिराक में विपक्षी दल

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 07:56 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि ''हिंसा, अराजकता और भ्रष्‍टाचार जिनकी सत्‍ता की पहचान बन गई थी, उन्‍हें सुशासन और विकास रास नहीं आ रहा है, इसीलिए विपक्षी दल उत्‍तर प्रदेश में अराजकता फैलाकर हिंसा कराने की फिराक में लगे हुए हैं।'' भाजपा मुख्‍यालय की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि स्‍वतंत्र देव सिंह ने कानपुर जिले के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आयोजित सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए उपरोक्‍त बातें कही।

स्‍वतंत्र देव ने कहा, ''अपनी राजनैतिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए विपक्षी दल देश की जनता को जाति, धर्म-मजहब के नाम पर बांटकर सत्ता में वापसी के सपने देख रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपनी-अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अपना और अपने परिवार का विकास तो किया लेकिन देश-प्रदेश और जनता का विकास सिर्फ इनकी झूठी घोषणाओं तक ही सीमित रह गया।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने सोमवार को बताया कि प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने घाटमपुर के भाजपा उम्‍मीदवार उपेंद्र पासवान के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और पार्टी की महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित सम्‍मेलन को भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static