पंचायत चुनाव को लेकर बोले स्वतंत्रदेव- बूथ विजय से प्रशस्त होगा जीत का मार्ग

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 11:09 AM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले पन्ना प्रमुख और टोली प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो बूथ विजय का आधार होगी। आगरा जिले के विचपुरी मण्डल की बूथ समिति पंचायत चुनाव तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुये सिंह ने कहा कि महीनें में दो बार बूथ समिति की बैठक बूथ को मजबूत बनाती है और मजबूत बूथ से मजबूत सेक्टर तथा सेक्टर से मण्डल मजबूत होता है। सभी कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनाव में कमर कस कर जुटना है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें बूथ अध्यक्ष भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है तथा बूथ का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री पद तक अपनी प्रतिभा व परिश्रम के बल पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति का ध्येय गांव, गरीब, किसान की समृद्धि से राष्ट्र को समृद्धशाली बनाने का है जिस ध्येय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रशस्त अन्त्योदय पथ पर केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार अनवरत बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि गरीब के घर तक बैंकों को पहुंचाकर जनधन खाता खोले गए जो गांव, गरीब, किसान को उनके हक का पैसा बिना भ्रष्टाचार तथा बिना बिचैलियों के उन तक पहुंचाने का माध्यम बने। गरीब को पक्का मकान, बिजली, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रसोई गैस, आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि जैसे जनकल्याणकारी कार्यो से खुशहाल हुए लोग ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताकत है।

Moulshree Tripathi