नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह, योगी और अखिलेश ने ली शपथ...अन्य MLA भी ले रहे शपथ

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 11:54 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव समेत अनेक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को उत्‍तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। सदन के नेता आदित्यनाथ के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर नामित अखिलेश यादव ने विधायक के रूप में शपथ ली। आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से हाल में राज्य विधानसभा चुनाव जीता था, जबकि अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले विधानसभा में आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा, ''देश की सबसे बड़ी विधानसभा के 18वें कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो रहा है , मैं इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का हृदय से स्वागत करता हूं।'' 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/swearing-in-ceremony-of-new-mlas-yogi-and-akhilesh-took-oath-1571838

Koo App
यूपी की सम्मानित जनता द्वारा निर्वाचित सभी सम्मानित विधायकों को 18वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने की हार्दिक बधाई। विधानसभा सदस्य के तौर पर इस प्रक्रिया में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के लिए सरोजनीनगर की प्रतिष्ठित जनता व पार्टी नेतृत्व को हृदय से धन्यवाद। - Dr Rajeshwar Singh (@rajeshwarsingh.in) 28 Mar 2022


योगी ने कहा, ''मैं अपेक्षा करता हूं कि सभी सदस्य विधानसभा के सुचारू कार्यक्रम में सहयोग करेंगे, साथ ही मैं सभी से राज्य के समग्र विकास में सहयोग करने की उम्मीद करता हूं।'' आदित्यनाथ जब सदन में आये तो ‘जय श्री राम' और ‘भारत माता की जय' के नारों के साथ सदस्यों ने उनका स्वागत किया। योगी अपनी सीट पर बैठने से पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्षी सदस्‍यों से मिले और अभिवादन की औपचारिकता पूरी कीं। इसके पहले अखिलेश यादव लाल टोपी पहनकर सदन में आये और समाजवादी पार्टी व सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। सदन में पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्‍त्री ने नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने अपेक्षा की कि आने वाले समय में सभी सदस्य सदन की गरिमा बनाये रखेंगे। उन्होंने सबसे पहले आदित्यनाथ को शपथ के लिए आमंत्रित किया। योगी ने अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर शपथ ली, इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों के ‘जय श्री राम' और ‘भारत माता की जय' के नारों से सदन गूंज उठा।

इसके बाद जब नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को शपथ के लिए बुलाया गया तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने ‘जय भीम' और ‘जय समाजवाद' के नारों का उद्घोष किया। यादव अपनी सीट से उठकर पहली कतार से सदस्‍यों और नेता सदन योगी से मिलने के बाद शपथ के लिए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचे। अखिलेश के बा वरिष्ठ सदस्य सतीश महाना (कानपुर महराजपुर से निर्वाचित) और उनके बाद उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शपथ ली। ब्रजेश पाठक के बाद सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई। मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य आदि मंत्रियों ने शपथ ली। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद महिला विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि सात चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ। 403 सदस्यों वाली विधानसभा में इस बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 255 और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 12 तथा निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के छह सदस्य निर्वाचित हुए हैं। राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के 111 तथा उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के दो, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्‍य निर्वाचित हुए हैं। इस बार विधानसभा में एक भी निर्दलीय सदस्य नहीं है। सभी सदस्यों को सोमवार और मंगलवार को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जानी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static