नीम के पेड़ से निकल रहा मीठा पानी, दैवीय चमत्कार मानकर बोतलों में भर रहे ग्रामीण

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 09:38 AM (IST)

मथुरा: थाना राया क्षेत्र के गांव सारस में एक वर्षों पुराने नीम के पेड़ से मीठा पानी निकल रहा है, जिसे ग्रामीण कोई दैवीय चमत्कार मान कर ग्रहण कर रहे हैं। भले ही मेडिकल साइंस में रोगों को दूर करने के नए प्रयोग किए जा रहे हों और नई चिकित्सा पद्धति के साथ इलाज किया जा रहा हो किन्तु आधुनिकता के इस दौर में आज भी लोग जड़ी-बूटियों के साथ रोगों को दूर करने का दावा करते हैं।

कहावत तो यह है कि अगर दवा विश्वास के साथ ली जाए तो हर रोग दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि आज राया क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित सारस गांव में नीम के पेड़ से पानी निकलने से ग्रामीणों में कौतूहल का वातावरण है। ग्रामीण इसे कोई दैवीय चमत्कार मानकर बोतलों में भर कर ले जा रहे हैं और उस पानी को पीकर अपने आप को रोग मुक्त होने की बात कर रहे हैं।

गांव के तालेवर सिंह कहते हैं कि नीम के पेड़ से जो पानी निकलता है, उसे पीकर रोग दूर हो जाते हैं क्योंकि पानी मीठा है। इस पेड़ को देखने के लिए दूर-दराज से लोग गांव पहुंच रहे हैं। वहीं आने वाले ग्रामीण अपने रोगों से मुक्ति पाने के लिए इस मीठे पानी को बोतलों में भरकर ले जा रहे हैं।

Anil Kapoor