स्वास्थ्य मंत्री के गढ़ में बरसा स्वाइन फ्लू और डेंगू का कहर, अब तक हुई 34 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 01:34 PM (IST)

इलाहाबादः गोरखपुर में इन्सेफ्लाइटिस से हुई बच्चों की मौत के बाद अब डेंगू और स्वाइन फ्लू को लेकर जहां पूरे प्रदेश में अलर्ट है, वहीं स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम अभी भी कुम्भकर्णी नींद ही सोया हुआ है। आलम यह है कि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के गढ़ इलाहाबाद में डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीजों की तादात लगातार बढ़ रही है।

बता दें कि सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबित डेंगू से ग्रसित अब तक 34 मरीजों की जानकारी मिली है, जबकि स्वाइन फ्लू के मरीजों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। मेडिकल कालेज में भी डेंगू के लिए 209 मरीजों के लिए गए सैम्पल की जांच की गई, जिनमें 44 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं।

डेंगू और स्वाइन फ्लू के कहर के बावजूद स्वास्थ्य महकमें तैयार नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के 2 एसीएमओ और उनकी पत्नी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं, लेकिन अभी भी नगर निगम और स्वास्थ्य महकमा कागजी कार्रवाई करने में जुटा है।