यूपी के इस जिले में स्वाइन फ्लू का कहर जारी ,अब तक10 लोगों ने गवाई जान

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 05:08 PM (IST)

मेरठः यूपी के मेरठ जिले लगातार स्वान फ्लू के मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक स्वाइन फ्लू से 10 मरीज़ों की मौत हो चुकीं है। हालाकि मेरठ के स्वास्थय अधिकारी स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सारी दवाईयां, बेड की व्यवस्था होने की बात कर रहे हैं। मगर मेरठ में 3 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत होने पर मृतकों के परिजनों ने व्यवस्था को लेकर हंगामा कर दिया।

इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि स्वास्थय अधिकारयों के किस तरह दावे हवाई साबित हो रहे है। जिला अस्पताल की बदहाली व्यवस्था को देखकर स्वाइन फ्लू के मरीजों को इलाज़ के लिए बाहर भेजा जा रहा है। इस तरह के मरीज दिल्ली जैसे शहर में जाकर अपना इलाज़ करा रहे है। क्योंकि जिला अस्पताल की व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है।

वहीं जिला अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू वार्ड में एक भी मरीज़ देखने को नही मिला शायद स्वाइन फ्लू के मरीज जिला अस्पताल की व्यवस्था को देखकर दूसरे शहर में जाकर अपना  इलाज़  कराना बेहतर समझ रहे हैं। वहीं स्वास्थय अधिकारी लोगों को स्वाइन फ्लू से बचने के लिए सुझाव जरूर देती नज़र आते हैं मगर अमल करते हुए नही।