सेल्फी लेने वाली महिला पुलिस कर्मियों पर लटकी तलवार, प्रियंका बोलीं- तस्वीर लेना गुनाह तो इसकी सजा भी मिले मुझे

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 02:02 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीरें लेने वाली महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।  उन्होंने कहा महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता मामले की जांच के आदेश दें दिए गए है।  जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रियंका ने योगी सरकार ने तंज कसते हुए कहा कि महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से पहले मेरे ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले। इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का करियर खराब करना सरकार को शोभा नहीं देता।" यह योगी सरकार की विफलता है।
PunjabKesari
बता दें कि आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जाते समय प्रियंका को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रोक लिया गया था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई थी। लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के साथ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तस्वीर खिंचवाए जाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस उपायुक्त को इस बात की जांच करने को कहा गया है कि क्या प्रियंका के साथ सेल्फी लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस सेवा संबंधी नियम-कायदों का उल्लंघन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static