फर्जी शिक्षक भर्ती मामला: 28 एडेड स्कूलों पर लटकी जांच की तलवार

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:28 PM (IST)

गोंडा: अनामिका शुक्ला के नाम पर 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में काम करने वाली फर्जी शिक्षिकाओं के मामले में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे है। इसी क्रम में गोंडा जनपद के 28 एडेड स्कूलों में भी जाचं कराई जाएगी। अनामिका को नौकरी देने वाले स्कूल प्रबंधक ,चर्चित लिपिक स्वयंप्रकाश शुक्ला को भी SIT ने तलब किया है।

जानकारी के मुताबिक इस आरोप में शामिल भाजपा विधायक बावन सिंह व पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह को भी SIT ने नोटिस जारी कर दिया है। पूर्व वित्त लेखाधिकारी रईस अहमद समेत 61लोगों को तलब किया है। गोंडा जनपद के 28 एडेड विद्यालयों में SIT ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति और वेतन भुगतान के विवरणों की मांग की है। 

गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कई जगह अनामिका शुक्ला नाम से फर्जी तरीके से नौकरी की। इस मामले में अब तक 9 विद्यालयों में इस तरह के फर्जीवाड़े का पता चल चुका है। अब वहीं एडेड में भी जांच की बात सामने आई है। 

Edited By

Ramkesh