दहशत का पर्याय बने तेंदुए ने उड़ाई वन विभाग व ग्रामीणों की नींद, तीसरी आंख में कैद हुई तस्वीर

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 04:01 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव के जंगलों में एक तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। आलम यह है कि बीते कई दिनों से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। कई दिनों से वन विभाग की टीमें तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली है। एक बार फिर तेंदुए को कैमरे की आंख ने कैद किया । जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली।

उल्लेखनीय है कि वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है लेकिन उनकी तैयारियां आधी अधूरी थी जब वो तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंची। वन विभाग की टीम ने तीन पिंजरों के सहारे तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अभी तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है, लेकिन उनका दावा है कि वो जल्द ही तेंदुए को पकड़कर क्षेत्र में फैली हुई दहशत को खत्म कर देंगे।

Content Writer

Anil Kapoor