ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने पर अमेरिकी नागरिक हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 10:43 AM (IST)

आगरा: ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक को पुलिस ने पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे की है जब एक छोटा सफेद रंग का ड्रोन एेतिहासिक स्मारक के पास दो बार दिखा। ताजमहल एक कड़ी सुरक्षा वाला इलाका है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस और ताजमहल की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से वस्तु की पड़ताल शुरू की और कुछ घंटे के बाद उन्होंने पास के एक होटल के उपर एक व्यक्ति को देखा जो ड्रोन को उड़ाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अमेरिका के आेहियो से आया सैलानी है और उसकी पहचान आर निकोलस के तौर पर हुई है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और स्थानीय थाने लेकर आई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि ताजमहल के आसपास ड्रोन या कुछ भी उड़ाना वर्जित है। उन्होंने कहा कि मशीन उड़ाने और निकोलस की गतिविधियों में प्रथम दृष्टया कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने घटना के बाबत दिल्ली में अमेरिका के दूतावास को सूचित कर दिया है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें