ताजमहल का दीदार करना होगा महंगा, अब 50 की जगह लगेगा 250 रुपए शुल्क

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 08:39 AM (IST)

आगरा: ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है। 10 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इस नई व्यवस्था के बाद अब 50 रुपए की जगह ताजमहल का पूरा दीदार करने के लिए आपको 250 रुपए चुकाने पड़ेंगे। एएसआई द्वारा ताजमहल पर भीड़ प्रबंधन के लिए यह नई टिकट व्यवस्था लागू की जा रही है।

जानकारी मुताबिक अभी तक स्वदेशी पर्यटक 50 रुपए और विदेशी मेहमान 1100 रुपए में ताजमहल का दीदार कर लेते थे, लेकिन अब स्वदेशी पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी मेहमानों को 1300 रुपए देने होंगे। 200 रुपए का यह शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुंबद तक जाने के लिए लगाया गया है। नीरी की सिफारिश पर ताजमहल में भीड़ प्रबंधन के लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने एस्टेप टिकटिंग व्यवस्था लागू की है।

Anil Kapoor