Taj Mahotsav: फैशन शो में दिखी भारतीय परंपरा की झलक, मॉडलों ने सतरंगी परिधानों में बिखेरा जलवा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:54 PM (IST)

आगरा(बृज भूषण): ताजनगरी आगरा में चल रहे ताज महोत्सव में मंगलवार रात ब्रज के लोकगीत गूंजे। कान्हा की रासलीला और फूलों की होली से शिल्पग्राम का मुक्ताकाशीय मंच महक उठा। मथुरा के प्रसिद्ध कलाकार मुरारी लाल शर्मा ने ब्रज के लोकनृत्य और फूलों की होली की प्रस्तुति दी।

एक तरफ जहां ब्रज के खुशबू महकी वहीं दूसरी तरफ फैशन का ट्रेडिशनल स्टाइल में तड़का भी लगा। थीम ‘परंपरा’ पर फैशन शो आयोजित किया गया। हर सीक्वेंस की परंपरा आधारित ड्रेस में सजी मॉडलों ने रैंपवॉक किया। शिवाजी जयंती पर कभी मराठा संस्कृति सामने थी तो कभी अरेवियन परिधानों में सूफिज्म की झलक दिखाई दी। दिल्ली से आई मॉडलों ने सतरंगी परिधानों में अपना जलवा दिखाया।

आठ राउंड में हुए फैशन शो में पहले राउंड में मराठा सीक्वेंस, दूसरे में फ्लोरेन्टीना ब्लॉसम, तीसरे में इप्शिता सीक्वेंस, चौथे राउंड में अरेबियन नाइट सीक्वेंस, पांचवें में एथनिक ब्यूटी, छठवें में डैजलिंग जिम्मीज सीक्वेंस, सातवें राउंड में रियल ऑब्सेशन्स सीक्वेंस तथा आठवें राउंड में ब्लैक बर्ड सीक्वेंस पर परिधान प्रदर्शित किए गए। दर्शक देर रात तक इस रंगीन रात का आनंद लेते रहे। ताज महोत्सव में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना के 350 से अधिक शिल्पियों ने शिरकत की है। ये महोत्सव 18 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा।

 

Ruby