800 करोड़ फ्रॉड केस: हिरासत में लिए गए रोटोमैक के मालिक कोठारी, CBI कर रही पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 12:00 PM (IST)

कानपुर: हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के बाद अब एक और कारोबारी विक्रम कोठारी पर विभिन्न बैंकों को 800 करोड़ रुपए का चूना लगाकर कथित तौर पर विदेश भागने का आरोप है। कोठारी रोटोमैक पेन कंपनी के प्रवर्तक हैं।

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने विक्रम कोठारी पर अपना शिकंजा कस दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर सीबीआई ने रोटोमैक पेन के प्रोमोटर विक्रम कोठारी के खिलाफ 800 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज किया है।

इस मामले के संबंध में सीबीआई ने विक्रम कोठारी के दफ्तर और आवासीय परिसरों पर छापेमारी भी की। सीबीआई रोटोमैक पेन के प्रमोटर विक्रम कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से कानपुर में पूछताछ कर रही है, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।