प्रतिभाशाली छात्रों को कराई जाएगी आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2016 - 12:11 PM (IST)

हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के साधनविहीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक कार्ययोजना बना रही है। आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां बताया कि इस काम के लिए बिहार के पटना में आनन्द कुमार द्वारा संचालित सुपर 30 संस्था से सम्पर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में साधनहीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इसके मद्देनजर राजकीय विद्यालयों के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जो प्रतिभाशाली हैं लेकिन आर्थिक अभाव के कारण आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में समर्थ नहीं हैं।
 
सूत्रो ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों को सुपर 30 संस्था आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करती है। इसलिए इस संस्था से सम्पर्क स्थापित कर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के सहयोग से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं। गौरतलब है कि सुपर 30 संस्था ऐसे विद्यार्थियों को चयनित करती है जो साधनविहीन लेकिन प्रतिभाशाली हैं। ऐसे विद्यार्थियों को इस संस्था द्वारा आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है। सुपर 30 द्वारा हाल में इस सम्बन्ध में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सम्पर्क करके यह प्रस्ताव दिया गया था कि उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों का विधिवत चयन करके उन्हें आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलवाने के लिए तैयार किया जाए।