छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने की आत्महत्या, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 02:19 PM (IST)

शामली(सरफराज अली): पुलिस की लापरवाही के चलते एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छेड़छाड़ से तंग आकर बीए की छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा के परिजनों द्वारा छेड़छाड़ की तहरीर थाने में भी दी गयी थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस समय रहते आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती तो एक नाबालिग छात्रा की जान बच सकती थी।

मामला जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गाँव भाज्जू का है। जहां पर छेड़छाड़ से तंग आकर एक 17 वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगा ली। छात्रा शामली के वी.वी. कॉलेज में बीए की छात्र थी। परिजनों के मुताबिक गांव का ही दबंग आदेश नाम का युवक आये दिन उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था। पहले तो लड़की ने खुद ही उस युवक को समझाया कि वो ऐसा ना करे लेकिन आदेश फिर भी नहीं माना और लगातार उसे परेशान करता रहा। एक दिन छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बता दी जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आरोपी का हौंसला और बुलंद हो गया। वह छात्रा को लगातार परेशान करने लगा। जिससे तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जावन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस की लापरवाही के चलते एक नाबालिक की जान चली गई। अगर पुलिस समय रहते आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती तो शायद एक नाबालिग छात्रा की जान बचायी जा सकती थी। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें