तांत्रिक ने झाडफ़ूंक के नाम पर महिला को चाबुक और जूतों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 05:22 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उपरौला गांव में बीमार महिला की पिटाई कर इलाज करने के आरोप में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामला अलापुर थाना इलाके के उपरैला का है, जहां रहने वाला रामनिवास मंदिर पर रहकर रूहानी इलाज करता है। 

पुलिस ने बताया कि साझाग थाना क्षेत्र के ढीमरी गांव का रहने वाला पप्पू अपनी पत्नी सरोज को लेकर रामनिवास के पास गया तो रामनिवास ने झाडफ़ूंक के नाम पर 10 हजार रुपये दी।  सरोज को रातभर भूत भगाने के नाम पर चाबुक और जूतों से कथित तौर पर पीटा जिससे उसकी हालात बिगड़ गई। 

वहीं आरोपी तांत्रिक का कहना है कि मारपीट का आरोप गलत है और कोई भी अपने मरीज के साथ मारपीट नहीं करता है। इस मामले में बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Ramkesh