शमशान घाट पर तंत्र क्रिया! चिता से अधजले शव को खींचकर निकाला, हिरासत में आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:07 PM (IST)
मेरठ ( आदिल रहमान ): मौजूदा वक़्त में इंसान भले ही तरक्की कर चांद पर पहुंच चुका हूं लेकिन आज के दौर में भी तंत्र क्रियाएं करने के मामले सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला मेरठ से सामने आया है। यहां पर शमशान घाट में तंत्र क्रिया करते हुए जलती हुई चिता से अधजले शव को पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल , मेरठ के मुण्डाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में मौजूद शमशान घाट में रात के वक़्त एक चिता जल रही थी और इसी चिता में से अधजले शव को खींचने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया । जहां मौके पर मौजूद लोगों ने चिता से अधजले शव को खींचने की वारदात को अंजाम देने वाले 2 लोगों को पकड़ लिया और फिर उनकी पिटाई कर डाली । बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले गजेंद्र नाम के युवक का अंतिम संस्कार किया गया था और उसके शव का गांव में मौजूद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया जिसके बाद घर वाले शव को मुखाग्नि देकर लौट गए थे।
बताया जा रहा है कि देर रात जब गांव वाले जंगल में नलकूप चलाने के लिए जा रहे थे तभी उन्होंने चिता के पास कुछ लोगों को बैठे हुए देखा जोकि चिता से अधजले शव को निकाल रहे थे । इस घटना को देखकर गांव वालों में हड़कंप मच गया और वो तुरंत मौके पर पहुंचे । जहां पहुंचकर मौके का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा अधजले शव को चिता से बाहर खींचा गया था और अधजला शव चिता से बाहर पड़ा हुआ नजर आ रहा था।
घटना से नाराज गांव वालों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मौके से पकड़े गए बलजीत और इमरान को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर डाली । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से अधजले शव को खींचने वाले दोनों लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गई है । वहीं इस मामले पर एसपी देहात अभिजीत कुमार का कहना है कि दो लोगों को चिता में जल रहे शव से छेड़छाड़ करने की शिकायत पुलिस को मिली थी और पुलिस ने शिकायत पर मौके पर पहुंचते हुए दोनों लोगों हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

