अलीगढ़ मर्डर केस: टप्पल छावनी में तबदील, तनाव कम करने के लिए इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 08:20 AM (IST)

अलीगढ़: अलीगढ़ के टप्पल में 3 साल की बच्ची की नृशंस हत्या के बाद पुलिस, पीएसी और आरएएफ की तैनात कर टप्पल को छावनी में तबदील कर दिया गया है लेकिन, सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाहों के चलते इलाके में तनाव का माहौल है। लिहाजा जिलाधिकारी ने खैर तहसील क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है।

पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है। वहीं बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। उधर, मामले में ढील बरतने वाले सीओ खैर पंकज श्रीवास्तव को हटाकर नए सीओ संजीव कुमार दीक्षित की तैनाती की गई है। पंकज श्रीवास्तव पर 4 दिन से लापता बच्ची के मामले में कोई कार्रवाई ना करने का आरोप था। एसएसपी आकाश कुलहरि ने पंकज को खैर से हटा कर अब सीओ अतरौली बनाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मुख्य बातें:-
- शव के नाक-मुंह, वेजीना, छाती के पीछे कीड़े पड़ चुके थे
- शरीर पर जगह-जगह से खाल उखड़ी हुई थी
- सिर के बाल व नाखून आसानी से निकल रहे थे
- बाएं घुटने के 5 सेंटीमीटर नीचे फ्रैक्चर था
- दोनों आंखें बंद थीं
- 1पेट पर काले-सफेद धब्बे पड़े हुए थे
- हाथ शरीर से अलग किया हुआ था

Anil Kapoor