42 महीने जेल में रहने वाले ताराचंद ने कहा- धर्मांतरण नहीं किया लेकिन रोज पढ़ता हूं नमाज

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 03:20 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले को लेकर मचे हो-हल्ले के बीच पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप में 42 महीने जेल में रहने वाले ताराचंद जो कि धर्म परिवर्तन मुद्दे को लेकर छाए हुए हैं। जिसे लेकर मुंडाली पुलिस ने इन शुरू कर दी है। ताराचंद पर आरोप है कि वह गांव के लोगों को इकट्ठा करके नौकरी-पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के लिए बरगला रहा था।

इस बाबत मुंडाली थाना प्रभारी रवि चंद्रवाल ने बताया कि ताराचंद के धर्मांतरण के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। एसओ का कहना है कि आज मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वह 19 मई को अंतरिम जमानत पर छूटा था। गांव के श्याम का आरोप है कि ताराचंद ने जेल में धर्मांतरण कर लिया। अब वह गांव के दूसरे लोगों को भी धर्मांतरण के लिए बरगला रहा है।

गौरतलब है कि हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया तो दबाव में 25 जून की रात ताराचंद की दाढ़ी कटवा दी गई। वहीं ताराचंद का कहना है कि वह कभी-कभी नमाज पढ़ता है, लेकिन धर्मांतरण नहीं किया। न ही किसी को धर्मांतरण के लिए बरगलाया।

Content Writer

Moulshree Tripathi